Shri Naveen Jain Ji ( Mayor Of Agra & President of All India Mayor Council ) about Agra Development and its hurdles
This Interview consist information about recent development held in Agra ( The City Of Taj ). This Interview is not scripted.
About Shri Naveen Jain Ji ( Agra Mayor ) -
नवीन जैन का जन्म 1962 में आगरा के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। 10 वर्ष की आयु में ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़ गए। नित्य प्रातः व सांयकाल संघ शाखा में जाना उनकी दिनचर्या में शामिल रहा। बाल्यकाल से ही वह महान राष्ट्रभक्तों की जीवनी में रुचि रखते रहे। इसी से प्रेरित होकर मातृभूमि की सेवा करना व और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का स्वप्न बचपन से ही आँखों में समाया हुआ था। विशेष रुप से राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की राष्ट्रवादी भावना व उनके विचारों से प्रेरित व प्रभावित हुए और संघ के सक्रिय सदस्य के रुप में कार्य करते रहे। स्कूली शिक्षा पूरी होने व काॅलेज में अध्ययन करते हुए ही भारतीय जनता पार्टी की स्थापना काल 1980 से ही सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में कार्य करने लगे।
वर्ष 1982 में नवीन जैन भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर का महामंत्री बनाया गया। 1985 में वह भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहे। 5 वर्ष तक युवा मोर्चा में कार्य करने के पश्चात महानगर संगठन में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए वर्ष 1989 में प्रदेश में 24 वर्ष बाद स्थानीय निकाय चुनाव हुए। भाजपा संगठन ने अपने तेज तर्रार युवा नेता पर भरोसा जताते हुए पार्षद पद का चुनाव लड़ाया, नवीन विजयी रहे।
27 वर्ष की आयु में वह पहली बार निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रुप कार्य करते हुए उन्होंने आगरा की स्थानीय राजनीति में अपना विशिष्ठ स्थान बना लिया, उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर संगठन ने नवीन जैन को 1990 में भाजपा में महानगर मंत्री का दायित्व दिया।
1996 में वह लगातार दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुए। 1997 में आगरा नगर निगम में उप महापौर (डिप्टी मेयर) पद पर निर्वाचित हुए। जमीनी स्तर पर मुद्दों पर ध्यान देना और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अनवरत सम्पर्क की योग्यताओं के बल पर उन्होंने अपनी संगठनात्मक क्षमताओं को प्रखर किया। उनकी यह योग्यताएं भाजपा दिग्गजों के ध्यान में आई जब वह निगम के डिप्टी मेयर के रुप में कार्य कर रहे थे।
वर्ष 1999 में उन्होंने ब्रजक्षेत्र संयेाजक आजीवन सहयोग निधि भाजपा उत्तर प्रदेष का दायित्व बखूभी संभाला। नवीन जैन की कुशल संगठनिक क्षमताओं व प्रबंघन दक्षता की वजह से ही भाजपा नेतृत्व ने 2009-2014 में उन्होंने आगरा लोकसभा सुरक्षित का चुनाव संयोजक बनाया, दोनों बार भाजपा नेता प्रो0 रामशंकर कठेरिया विजयी रहे।
वर्ष 2012 में वह आगरा नगर निगम महापौर पद के प्रत्याशी इन्द्रजीत आर्य के भी चुनाव संयोजक रहे। विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए 2016 में भारतीय जनता पार्टी उ.प्र. के सह कोषाध्यक्ष रहे।
2017 में आगरा नगर निगम महापौर पद पर वह सत्तर हजार मतों से विजयी होकर निर्वाचित हुए। महापौर के रुप में कार्य करते हुए प्रदेष स्वच्छता सर्वेक्षण में आगरा नगर निगम पहले स्थान पर रहा व स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में देष भर में 89 वें स्थान पर रहा।
उपलब्धियाॅ:-
रुचि, मनोरंजन, पिक्चर देखना, खेलों में क्रिकेट, मून ओलम्पिक के अध्यक्ष
राजनीति से हटकर दूसरे क्षेत्रों में भी नवीन जैन खासे सक्रिय रहते हैं, सामाजिक,सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ नवीन जैन खेलों विशेष कर क्रिकेट व कुष्ती के खिलाड़ी रहे हैं व कई खेल संघों के संरक्षक के रुप में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
नवीन जैन की सिनेमा में भी खासी रुचि है। समय मिलने पर पिक्चर देखना नहीं भूलते, राजनीति से इतर नवीन जैन सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं,
राम जन्मभूिम आन्दोलन में दो बार जेल यात्रायें की, जन आन्दोलनों की वजह से कई मुकदमों का सामना किया, रक्तदान-महादान को मूलमंत्र मानते हुए कमलानगर में लोकहितम ब्लक बैंक की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह इस संस्था के अध्यक्ष है, उत्तर प्रदेश गौशालाओं में सर्वोपरि श्री गौशला सोसायटी (रजि.) बल्केष्वर के लगातार चार बार से अध्यक्ष का पद संभालते हुए निरन्तर गौ सेवा कर रहे हैं।
उत्तर भारत के प्रमुख आयोजन में से एक आगरा के श्री जनकपुरी महोत्सव समिति कमला नगर, आगरा के चार बार अध्यक्ष रहे। इन सब के अतिरिक्त आगरा की दर्जनों सामाजिक, व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
‘Aap Ke Sawal’ is the Youtube Peoples Conversation Channel of India. Its non scripted interviews Channel. Aap Ke Sawal has been successfully discharging its responsibility to give balanced, fair and accurate views about peoples without sensationalizing as well as by carrying different shades of opinion.
Follow Aap Ke Sawal on Twitter:
https://twitter.com/AapkeSawal
Follow Aap Ke Sawal on Facebook:
https://www.facebook.com/aapkesawalch...
Follow Aap Ke Sawal on Instagram:
https://www.instagram.com/aapkesawal
Website - https://aapkesawal.com/
Mail Us On - aapkesawalofficial@gmail.com
for any inquiries.
Thank You.