Aap-Ke=Sawal-Logo

AAP KE SAWAL - Anil Kumar Agarwal Exclusive Interview With

Dr. Rajshri Singh IPS ( IG Haryana )


Dr. Rajshri Singh IPS ( IG Crime And Traffic Haryana )


This Interview is about Dr. Rajshri Singh, some important tips & advice how to live life and about how to fight with Corona-virus. This Interview is not scripted.


About Dr. Rajshri Singh IPS :-


हरियाणा के भिवानी क्षेत्र में मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी एक कन्या राजश्री ने अपने शुरुआती जीवन बाल्यकाल से ही अपने परिवार और समाज में काफ़ी कुछ कर दिखाने का जज्बा महसूस कराना शुरू कर दिया था...

राजश्री बचपन से ही पूरी तरह से खुले विचारों वाली और गरीब लोगों के प्रति प्रेमी रहीं हैं और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित है.....

वैसे राजश्री बाल्यकाल से ही असंभव को संभव बनाने के लिए जिद पर अड़ी रहने के लिए जानी जाती हैं.....


शिक्षा:-

स्कूल स्तर पर शिक्षा अर्जन के साथ-साथ जिमनास्टिक टीम की लगातार 6 साल तक कप्तान रही हैं,

और आगे चलकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया ....

शिक्षा सुचारू रूप से ज़ारी रखते हुए राजश्री पेशेवर डाक्टर बन गई और सेवा करती रही....

अभी भी अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए राजश्री ने मानवाधिकार विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं शरणार्थी नियम पर एक वर्षीय कोर्स हासिल कर अपने मानवीय मूल्यों एवं संवेदनाओं के प्रति एक और महारत हासिल कर ली......

अभी तक राजश्री की शिक्षा अनवरत जारी है और एल. एल. बी. अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर ये साबित कर दिया है कि...

"पढ़ने की कोई उम्र नहीं।

पढ़ने में कोई शर्म नहीं।।"


अपनी प्रतिभा और कौशलों की कला से धीरे-धीरे सफलताओं को नतमस्तक झुकाते हुए सन् 1990 में हरियाणा पुलिस में सीधे ही पुलिस उपाधीक्षक पद पर चयनित हो गई.....

जैसे ही जोखिम भरी पुलिस सेवा में कार्य करने का मौका मिला तो वहां भी राजश्री ने अपने मानवीय मूल्यों और भारतीय संस्कृति की परंपराओं का सामंजस्य स्थापित करते हुए बहुत ही कुशलपूर्वक सेवा करने का परिचय दिया है.....


सन् 1999 बैच में राजश्री आई पी एस बन लगातार भारतीय पुलिस सेवा में सेवा दे रही है.....

सन् 2012 में भारतीय पुलिस सेवा में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राजश्री को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया


जहां-जहां जिस पद पर सेवा करने की जिम्मेदारी मिली उन्होंने पूरी तरह से सूझबूझ से प्रभावित किया है समाज को....

जहां तक अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की बात की जाए तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के वैलफेयर पर बहुत ध्यान दिया है हर जगह पर,

और अपने हर किसी कर्मचारी के दुःख-तकलीफ के लिए 24 घंटे परेशानी सुनने के लिए हाजिर रहती हैं,

इसलिए अधीनस्थ कर्मचारियाें को तारीफ़ करते हुए सुना होगा शायद आपने भी.......


यातायात नियमों का पालन कराने में इनका ख़ास अनुभव है....

अपराधियों की बात की जाए तो शायद राजश्री खुंखार और रौबदार पुलिस अफसरों में सुमार है,

मतलब साफ है कि अपराधियों में खौफ और आम नागरिकों में विश्वास कायम रखने में जानीं जाती हैं.....


सामाजिक कार्यकर्ता:

राजश्री समाज में व्याप्त तमाम बुराईयों पर खुलकर प्रहार किया करती है चाहे कन्या भ्रूण हत्या हो या फिर दहेज प्रथा जैसी दूसरी बुराई.....


ऐसी मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं से परिपूर्ण महोदया डॉ श्रीमती राजश्री सिंह गुरुग्राम (हरियाणा) में पुलिस महानिरीक्षक यातायात और अपराध शाखा (I.G. CRIME & Traffic BRANCH) पद को सुशोभित कर रही हैं


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

‘Aap Ke Sawal’ is the Youtube Peoples Conversation Channel of India, where Mr. Anil Kumar Agarwal asks questions from various public personalities like entrepreneurs, politicians, actors, bureaucrats, social workers, doctors & devotional personalities. Its non scripted interviews Channel. Aap Ke Sawal has been successfully discharging its responsibility to give balanced, fair and accurate views about peoples without sensationalizing as well as by carrying different shades of opinion.


Follow Aap Ke Sawal on Twitter: 

https://twitter.com/AapkeSawal


Follow Aap Ke Sawal on Facebook:

https://www.facebook.com/aapkesawalch...


Follow Aap Ke Sawal on Instagram:

https://www.instagram.com/aapkesawal


Website - https://aapkesawal.com


Rate Us On Google Maps :-

https://g.page/Aapkesawal


Mail Us On - info.aapkesawal@gmail.com

for any inquiries.


Thank You.